जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, इसलिए इन पर विशेष फोकस किया जायेगा। उन्होने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य विकास कार्यक्रम पर जो फोकस किया जा रहा था, उसे निरन्तर आगे बढ़ाया जायेगा। और सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को निरन्तर मॉनिटरिंग कर विकास कार्याे में तेजी लायी जायेगी। जिले का कोई भी गरीब, असहाय एवं मजलूम व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।इस दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा एसके राय, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, आशुलिपिक अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।