न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद- दौसा
दुष्कर्म का आरोपी गिरफज्ञाः 11 साल से था फरार, 5 हजार रुपए का इनाम था घोषित
बांदीकुई
पुलिस थाना बसवा-जिला (दौसा) Ph-01420-241309
बसवा पुलिस ने 11 साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को कौलाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एसपी ने 5 हजार रुपए का नाम घोषित किया था।
थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि 2 मई 2013 को कौलाना निवासी पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था कि सुमेर सिंह, महेश और उदयसिंह उसे जबरन ले गए और दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके अश्लील फोटो भी ले लिए और उनके जरिए ब्लैकमेल किया।
पुलिस ने मामले की जांच कर इस मामले के दो आरोपी उदयसिंह गुर्जर (35) निवासी बबेली थाना राजगढ़ और सुमेर सिह गुर्जर (33) निवासी प्रेमपुरा थाना टहला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी महेश गुर्जर 11 साल से फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कौलाना के पास आया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी महेश गुर्जर (34) निवासी प्रेमपुरा थाना टहला जिला अलवर फरारी के दौरान