न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विभिन्न डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इसमें बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा, हिसार कोयम्बटूर, बीकानेर हरिद्वारा, रेलसेवा का लाभ क्षेत्र वासियों को सीधे मिल सकेगा वहीं बीकानेर दादर सहित अन्य रेलसेवाओं में बीकानेर से यात्रा लाभ मिल सकेगा। आप भी पढ़ें पूरी जानकारी-
1- गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.07.24 से 31.07.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.07.24 से 02.08.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार- कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 03.07.24 से 31.07.24 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 06.07.24 से 03.08.24 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी व 01 थर्ड एसी डिब्बो की
अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.07.24 से 31.07.24 तक एवं दादर से
दिनांक 02.07.24 से 01.08.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-
कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.07.24 से 25.07.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 05.07.24 से 26.07.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-
बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.07.24 से 28.07.24 तक एवं पुरी से दिनांक 10.07.24 से 31.07.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.07.24 से 29.07.24 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.07.24 से 30.07.24 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-
अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.07.24 से 31.07.24 तक तथा अमृतसर से दिनांक 02.07.24 से 01.08.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 8. गाडी संख्या 19611/19614, अजमेर-
अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 01.07.24 से 31.07.24 तक तथा अमृतसर से दिनांक 02.07.24 से 01.08.24 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर- दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में
श्रीगंगानगर से दिनांक 01.07.24 से 31.07.24 तक एवं दिल्ली से दिनांक 02.07.24 से 01.08.24 तक 01 थर्ड एसी व 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 10. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर- हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.07.24 से 15.07.24 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 02.07.24 से 16.07.24 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।