पुलिस थाना सांभरलेक को मिली बड़ी सफलता ।
> बलात्कार और पोक्सो एक्ट का 2000/- रूपये का ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार।
> मुल्जिम की तलाश हेतु पुलिस टीमें लगातार कर रही थी अन्य राज्यों में संभावित स्थानों पर तलाश।
> पुलिस के परम्परागत एंव तकनीकी तरीकों से मुखबीरी हासिल कर मुल्जिम को किया गिरफ्तार
सांभरलेक ( कालीचरण सैनी ) : शांतनू कुमार सिंह आई पी एस जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा ईनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी , महिलाओं व बच्चो के विरूध अत्याचार के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र एवं त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश फरमाये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद सोमानी आरपीएस व वृत्ताधिकारी वृत सांभरलेक सारिका खण्डेलवाल के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा सांभरलेक के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर थाना हाजा पर प्रकरण अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित 2000 रूपये के ईनामी अपराधी जीवणराम को थाना पुलिस ने परम्परागत एँव तकनीकी सहायता से आसूचना प्राप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया की परिवादी ने उपस्थित होकर अपने साथ गलत काम (बलात्कार) करने की रिपोर्ट पुलिस थाना सांभरलेक पर दी थी। प्रकरण दर्ज होते ही मुल्जिम अपने मसकन से फरार हो गया था जिसपर पुलिस ने बलात्कार एव पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम की तलाश शुरू की गई। प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु राजेश कुमार वर्मा पु.नि के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगातार मुल्जिम के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। मुल्जिम की संभावित लोकेशन सूरत (गुजरात) में होना पाया जाने पर पुलिस टीम का गठन कर तलाश हेतु गुजरात रवाना किया गया। जिसकी सूचना मुल्जिम को प्राप्त होने पर वह वहा से भी फरार हो गया था। जिसकी शीघ्र ही पुलिस के परम्परागत मुखबीरी से आसूचना संकलन कर 23 जून को मण्डा रिको पुलिस थाना इलाके से डिटेन किया गया जिसे बाद तफ्तीश के बाद जुर्म प्रमाणित होने पर मुलजिम जीवणराम पुत्र लादूराम जाति जाट उम्र 48 निवासी तलाई की डाणी त्योदा पुलिस थाना सांभरलेक जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया।