न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद- दौसा
स्थान -बादीकुई
नीरू दडगस बने गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षः समाज हित के लिए किया जाएगा कार्य, कार्यकारिणी गठन के दिए निर्देश बांदीकुई 16 मिनट पहले
राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गौरव गुर्जर ने दौसा जिलाध्यक्ष पद पर नीरू दडगस को मनोनीत किया। साथ ही कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए है। नीरू के इस पद पर मनोनीत होने पर समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
नीरू दडगस ने बताया कि जल्दी ही युवक प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित की जाएगी। युवा प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर समाज हित के कार्यों को किया जाएगा। जो भी कोई परेशानी होगी उसका समाधान करवाया जाएगा। युवाओं से जुड़े सामाजिक कार्य भी करवाए जाएंगे। नीरू दडगस के जिला अध्यक्ष बनने पर महासभा द्वारा उनका जल्दी ही स्वागत किया जाएगा।


















Leave a Reply