न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
क्षेत्र के गांव राजेडू में नोखा के भगवती कुंड (रामदेवजी -मंदिर) से राजेडू तक स्वीकृत 5 किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क का कार्य रुकवाने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री उपयोग लेने व रेत पर डामर से पुताई करने का आरोप लगाये है। सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सहू ने जानकारी देते हुए बताया की इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इस निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस निर्माण से सरकार को लाखो रुपये का चुना लगने के पश्चात भी जनता को कुछ भी राहत नहीं मिलेगी, बल्कि सड़क में गिरे खड्डो से गाड़ियों का खर्च दोगुना हो जायेगा। ग्रामीणों में इसका काफी रोष है घटिया निर्माण की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और प्रशासन को भी जानकारी दे दी है। ग्रामीण इससे खासे नाराज है और सड़क नहीं बनने की देने की बात कह रहें है। उपसरपंच सोहन गोदारा ने कहा कि बनाई गई सड़क की तय मानकों के आधार पर जांच की जाए और सड़क का निर्माण तय मानक के अनुसार सुचारू किया जाए। इस दौरान रतनलाल डेलू, खेताराम डेलू, मूलाराम खिलेरी सहित अनेक ग्रामीण युवा मौजूद हैं।