स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 261 दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,24 जून 2024/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला प्रवास के दौरान समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत 261 दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए। गुरूकुल खेल परिसर जिमनास्टिक हॉल गौरेला में अयोजित कार्यक्रम में आर.ई.सी. फाउण्डेशन भारत सरकार का उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को जबलपुर और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराईज्ड, ट्रायसायकल,व्हीलचेयर,एल्बो क्रच, बैसाखी,ब्रेलकीट,श्रवण यंत्र एवं सी.पी. चेयर वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रणव कुमार मरपच्ची विधायक मरवाही, श्री अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा,श्री अरूण चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर,कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मण्डवी,भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक,श्रीमती प्रिया गोयल संयुक्त कलेक्टर सह प्रभारी सहायक संचालक समाज कल्याण,श्री अमित बेक एसडीएम पेण्ड्रारोड,श्री नितिन महौर कनिष्ठ प्रबंधक एलिम्को जबलपुर उपास्थित थे।