न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
अलवर शहर में काली मोरी स्थित हीराबास यूआईटी क्षेत्र में आने वाले नाले की दीवार गिर गई
अलवर शहर में काली मोरी स्थित हीराबास यूआईटी क्षेत्र में आने वाले नाले की दीवार गिर गई निर्माण के करीब 5 साल में दीवार गिर गई है नगर निगम को सूचना देने के के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है इस नाले में कई बार बच्चे गिर चुके हैं यहां से आमजन को निकलते हुए भी डर लगता है लेकिन लोग मजबूरी में भी निकालते हैं लेकिन इस नाले की दीवार गिराओ हालत में हो रही है यदि इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है यहां पर रह रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नाले में गाड़ियां छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग भी गिर चुके हैं कई बार नगर निगम को भी लिखित में जानकारी दी गई है लेकिन नगर निगम अनजान बना हुआ है देख कर भी अनदेखा कर देता है