न्यूज़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
जनहितार्थ सेवक कार्य करने वाली राष्ट्रीय जन सेवा टीम यात्रियों को ठंड पानी पिलाया
जनहितार्थ सेवक कार्य करने वाली राष्ट्रीय जन सेवा टीम राजगढ़ अलवर द्वारा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सेवा व सुविधा के लिए डीआरएम ऑफिस जयपुर से अनुमति लेकर तेज गर्मी में ठंडा पानी पिलाने का कार्य किया 23 मई 2024 बुद्ध पूर्णिमा के दिन से शरबत पिलाकर शुरुआत की है टीम के मीडिया प्रभारी श्री हजारी मास्टर अनावादा ने बताया तेज गर्मी में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जब रेलगाड़ी स्टेशनों पर रूकती है तो पहले से तैयार राष्ट्रीय जन सेवा टीम के सदस्य रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर वह उनकी बोतलों को भरने का कार्य भी करते हैं रेलगाड़ी के 2 मिनट के ठहराव मैं ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को टीम द्वारा ठंडा पानी पिलाने का प्रयास किया जाता है राजगढ़ की पावन धरा पर आने वाले रेल यात्री ठंडा पानी पीकर टीम के सभी सामाजिक कार्यकर्ता को दिल से धन्यवाद देते हैं टीम के साथ इस पुण्य कार्य में राजगढ़ शहर के आसपास के ग्रामीण तथा युवा वह नारी शक्ति अभी कंधे से कंधा मिलाकर अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं जिसमें राज्य व केंद्र के ग्रुप ए ऑफिसर नारी शक्ति सेवा निर्वात अधिकारी वह युवा पीढ़ी आसपास के ग्रामीण आदि वह सेवा कार्य मैं श्रमदान कर रहे हैं राष्ट्रीय जन सेवा टीम द्वारा शिक्षा चिकित्सा पर्यावरण संरक्षण और गरीब परिवार की मदद करने के साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दान पानी वह परिंदा लगाने की व्यवस्था भी लगातार कर रही है टीम इस पुण्य कार्य में शामिल सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं नारी शक्ति व युवाओं के साथ-साथ रेलवे के सभी कर्मचारी व अधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद वह आभार व्यक्त करते हैं टीम में सभी सदस्य उपस्थित रहे धर्म सिंह योगेश मंजू गुलजारी कैलाशसी इंद्रपुरा तरेश डूबी राजेंद्र भजन निर्मल जयकिशन छोटेलाल बड़ेला कमलेश अनावादा नंदलाल अचलपुर विश्राम सेन रवि श्री चंद्रपुर सुनीता सैनी अभिषेक भंडारी सौरभ गोपालिया दिनेश संतोष गुरुजी विक्रम अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे


















Leave a Reply