Advertisement

बाड़मेर पुलिस द्वारा महिला अत्याचार प्रकरण में त्वरित कार्यवाही, 12 घंटे में मामले का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान से जोधपुर संभाग प्रभारी (अशरफ़ मारोठी)

बाड़मेर पुलिस द्वारा महिला अत्याचार प्रकरण में त्वरित  कार्यवाही, 12 घंटे में मामले का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 

बाड़मेर जिला पुलिस की महिला अत्याचार प्रकरण में त्वरित कार्यवाही, पुलिस ने आरोपी को महज 12 घंटे में अहमदाबाद से किया दस्तयाब, बाड़मेर जिला अंतर्गत चौहटन क्षेत्र में एक महिला द्वारा टांके में कूदकर आत्महत्या करने के मामले का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी को दस्तयाब करने में पुलिस ने कामयाबी की हासिल।

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि दिनांक 21.जून 2024 को पुलिस थाना चौहटन के हल्का क्षैत्र भूंकरानसर सोड़ियार मे एक युवती द्वारा टांके में कूदकर आत्महत्या करने तथा परिवारजनों द्वारा शव घर पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने के मामले मे जारी निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य विशिष्ठ अन्वेषण प्रकोष्ठ महिला अपराध बाड़मेर, चौहटन वृताधिकारी श्रीमती कृतिका यादव वृत चौहटन व विक्रमसिंह उ.नि. प्रभारी डीएसटी बाड़मेर, गोविन्दराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ व हनुमाना राम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बीजराड़, बिंजराज सिंह स.उ.नि. प्रभारी पुलिस थाना चौहटन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 12 घंटो मे प्रकरण का खुलासा कर आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी निवासी गोदारों का तला लीलसर को दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरण :- प्रार्थी रामाराम पुत्र रायमलराम जाति मेगवाल निवासी सोडियार, भुकरासर पुलिस थाना चौहटन द्वारा बमुकाम राजकीय चिकित्सालय चौहटन में एक लिखित रिपोर्ट पैश की कि मेरी भतीजी को खेमगिरी पुत्र मेघगिरी निवासी लीलसर जो पिछले दो माह से प्रताङित कर रहा था एवं अश्लील फोटो एवं विडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी ओर मोबाईल पर ब्लेक-मेल कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के कारण मेरी भतीजी ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 141/2024 धारा 384,306 भादंसं व 3(2)(ट) एससी एसटी एक्ट मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान वृताधिकारी वृत चौहटन द्वारा किया जा रहा है।

कार्यवाही पुलिस :- पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ बाड़मेर, श्रीमती कृतिका यादव वृताधिकारी वृत चौहटन, थानाधिकारी धनाऊ, थानाधिकारी बीजराड़, प्रभारी पुलिस थाना चौहटन व डीएसटी टीम को तुरन्त घटनास्थल पर भेजा गया जहां पुलिस टीम द्वारा जानकारी करने पर पाया गया कि एक युवती ने आरोपी खेमगिरी द्वारा शादी का दबाव बनाने से आहत होकर आत्महत्या की गई है। जिस पर पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन कर आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी निवासी गोदारों का तला लीलसर की तलाश हेतु टीमों को संभावित स्थानों पर भेजा गया।. परिवारजनों से पुलिस द्वारा समझाइश कर मौके की कार्यवाही के बाद मृतका के शव को उप जिला अस्पताल चौहटन में मेडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई। गठित टीमों द्वारा मौके के हालात, तकनिकी आधार और परम्परागत पुलिसिंग के आधार पर गहनता से आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी निवासी गोदारों का तला लीलसर को अहमदाबाद से दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

तरीका वारदात :- अभी तक की पुलिस पूछताछ मे यह सामने आया है की आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी निवासी गोदारों का तला लीलसर का मृतका से अवैध संबंध और शादी करने हेतु मोबाईल फोन पर दबाव से आहत होकर मृतका द्वारा आत्महत्या करना पाया गया। गिरफ्तार मुलजिम खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी जाति स्वामी उम्र 27 साल निवासी गोदारों का तला लीलसर से पुलिस पूछताछ जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!