रिपोर्टर कृष्णा कुमार
जनपद- लहार
स्थान- भिंड
दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना लहार में हुआ योग का आयोजन
▪️लहार –
पुलिस अधीक्षक डां असित यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संजीव पाठक एवम एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन पर थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा दसवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना स्टाफ के साथ थाना परिसर में योग किया गया भारत योग विद्या की जन्म स्थली है , शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य एवम जीवन के समग्र विकास के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण है सही अर्थों में योग जीवन जीने का विज्ञान है अतः आप भी योग करे यही संदेश देने के लिए हुआ लहार थाने में योग का आयोजन ।