• पानी की परेशानी को लेकर लोगों ने जन्म भूमि लक्ष्मी नगर लिंक रोड पर किया रोड जाम।
मथुरा जन्मभूमि लक्ष्मी नगर लिंक रोड पर आज वहां के स्थानीय निवासियों ने पानी की परेशानी को लेकर रोड जाम कर दिया जिसको लेकर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई लोगों का कहना है कई दिन से पानी नहीं आ रहा है गर्मी का मौसम है बच्चे परेशान होते हैं पीने के लिए भी पानी की परेशानी होती है लोग पानी के लिए काफी दूर तक जाते हैं लेकिन उनको पीने का पानी नहीं मिलता बड़ी मुश्किल से वह अपना खर्चा चला रहे हैं आज महिलाओं और पुरुषों ने रोड पर बाल्टी और घड़े रखकर रास्ता बंद कर दिया और नगर निगम मुरादाबाद के नारे लगाए यह एरियामथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में आता है जिसके पार्षद राजवीर चौधरी हैं पार्षद राजवीर चौधरी ने आज तक पानी की समस्या के लिए कोई कदम नहीं उठाया है जिसमें आज ललित कमलेश राजू अंकित अशोक विमला असगर आदि लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply