Advertisement

झालावाड़ जिले के पुलिस थाना जावर की बड़ी लापरवाही आई सामने ,थाने के सामने से गुजरती ट्रैक्टर ट्राली जो सवारीयो से खचाखच भरी हुई थी।

http://satyarath.com/

ब्यूरो चीफ कन्हैयालाल मेरोठा
सत्यार्थ न्यूज़ झालावाड़
झालावाड़

झालावाड़ जिले के पुलिस थाना जावर की बड़ी लापरवाही आई सामने ,थाने के सामने से गुजरती ट्रैक्टर ट्राली जो सवारीयो से खचाखच भरी हुई थी।

पुलिस प्रशासन ने नहीं लिया कोई संज्ञान ,
22 मौतों के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार: कई वाहनों में लटक कर यात्रा कर रहे हैं लोग
थाने के सामने से गुजर रहे सवारी से भरे ट्रैक्टर ट्राली, और ना पुलिस कार्यवाही कर रही,ना परिवहन विभाग,

अकलेरा
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भले ही प्रशासन व सरकार प्रयास कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। जिन जिम्मेदार विभागों, अधिकारियों के हाथ इन पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी है वह देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं। पिछले डेढ़ माह में क्षेत्र में हुए दो बड़े सड़क हादसों में 22 जनों की मौतों के बाद भी सड़क पर वैसे ही वाहन थानो के सामने से गुजर रहे हैं जो इन हादसों का कारण बने ।ना तो पुलिस इन पर प्रभावी कार्यवाही कर रहा है और नहीं परिवहन विभाग। शादी समारोह के चलते इस समय सभी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाऐ जा रहे हैं ।यही वाहन थाने के सामने से भी गुजर रहे हैं लेकिन ना कोई रोकने वाला है और ना टोकने वाला। मजबूर यात्री समय पर घर पहुंचने के लिए जैसे तैसे उन्ही वाहनों से यात्रा कर रहे हैं ।ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस को है इसके बाद भी वाहनों पर कार्यवाही करने से पुलिस हमेशा ही कतराती रहती है। जिससे हमेशा सड़क दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है नगर में मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस तो रहती है लेकिन कभी कोई कार्यवाही नहीं करती, नगर में बस स्टैंड से रामद्वारा चौराहा तक पुलिस ने बेरीकैट्स तो लगा रखे हैं लेकिन इसके बाद भी चार पहिया वाहन मेंन मार्केट से गुजर रहे हैं ।इस कारण राम द्वारा चौराहा व मेंन मार्केट में कभी भी जाम लग जाता है ट्रैफिक पुलिस कर्मी इनको देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं।
*जुगाड़ भी दौड़ रहे हैं क्षेत्र में*जिन वाहनों का पुलिस विभाग में रजिस्ट्रेशन है उनकी तो बात अलग है लेकिन यहां नगर सहित क्षेत्र में ऐसे भी कई वाहन फर्राटे भर रहे हैं। जिनका परिवहन विभाग में कहीं रजिस्ट्रेशन नहीं है पानी के इंजन से बने जुगाड़ वहां यहां सवारियां ढोने से लेकर सामानों को ढोने तक के काम में लिए जा रहे हैं ।वहीं ट्रैक्टर जो कृषि भूमि के लिए रजिस्ट्रेशन है लेकिन उनको और भी एक तरीके से काम में लिया जा रहा है।
इन हादसों में झकझोरा
21 अप्रैल को वन से एमपी में शादी समारोह से अकलेरा लौट रहे 9 युवकों की राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर पंचोला गांव के पास भीषण हादसे में मृत्यु हो गई थी। जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव से 3 जून को नाचते गाते खुशियों सेलबरेज होकर बाराती मध्य प्रदेश के राजगढ़ के कमालपुर गांव के लिए रवाना हुए थे ।लेकिन नशे में धुत चालक की लापरवाही के कारण रात को बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में जा गीरी। हादसे में पांच महिलाओं, और चार बच्चों समेत13 जनों की जान चली गई, जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!