ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर खिलचीपुर के द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया

खिलचीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर खिलचीपुर द्वारा हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया जिसमें सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे आज के दिन शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था एवं हिंदू साम्राज्य दिवस की स्थापना हुई थी जिसमें विभाग से अधिकारी प्रकाश जी गहलोत जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने शिवाजी महाराज की जीवनी में प्रकाश डाला कहां की शिवाजी महाराज की चाणक्य नीति चतुराई एवं जीजाबाई के द्वारा बचपन में जो शिक्षा दी गई थी उनको संस्कार दिए गए थे उन्हें संस्कारों से शिवाजी महाराज में पूरे साम्राज्य को मुगल को मुगलों की सल्तनत से जितने का जज्बा उन में रहा और उन्होंने मुगलों से अनेको किलो पर विजय चढ़ाई की एवं उन्होंने सभी समाजों को साथ में लेकर चलने वाले शिवाजी महाराज एवं पूरे भारतवर्ष में भगवा को स्थापित किया भाई साहब ने बताया हम सभी हिंदू सनातनियों के लिए आत्म सम्मान स्वाभिमान प्रेरणा दिवस अनुभव करने का यह दिवस से जेस्ट शुक्ल त्रयोदशी के दिन हिंदू सम्राट छत्रपति वीर शिवाजी महाराज का राज्य अभिषेक हुआ था।


















Leave a Reply