विकास कार्यो में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी :- पटेल
ग्राम नारेहड़ा में जेवीवीएनएल सहायक अभियंता के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन।
आशीष मित्तल
कोटपूतली,
निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा में जेवीवीएनएल सहायक अभियंता के नवनिर्मित कार्यालय भवन का बुधवार को विधायक हंसराज पटेल द्वारा बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक पटेल ने लोकार्पण पट्टीका का अनावरण कर एवं फिता काटकर नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। विधायक पटेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य तेजी से होगें। लोकसभा चुनाव की अवधारणा हटने के बाद विकास कार्य गति पकडऩे लगे है। इनमें कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। इस मौके पर भजन-सत्संग समारोह का आयोजन भी हुआ। वहीं विशाल भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालूओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में जेवीवीएनएल अधिशाषी अभियंता राधेश्याम बंसल, अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता, नारेहड़ा एईएन विष्णुदत्त शुक्ला, एईएन उधम सिंह यादव, एईएन संजीव जाखड़, जेईएन राकेश जाजड़ा, एआरओ राम सुनील भी मौजूद रहे। अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं मुख्य अतिथि पटेल का विभाग की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान घनश्याम बंसल, कोटपूतली एईएन दीपक मिश्रा, जेईएन सुभाष यादव, सचिन भाटी, विरेन्द्र यादव, कृष्ण सैनी समेत पूर्व सरपंच पुष्कर रावत, सरपंच विक्रम छावड़ी, पंसस धर्मपाल गुर्जर कांटेक्टर सुरेश मित्तल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व अतिथि मौजूद रहे।


















Leave a Reply