लोकेशन फुलेरा।
फुलेरा कस्बे के ढाणी गोरधनपुरा में शिव परिवार मुर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में श्रीगणेश मन्दिर फुलेरा से 121 औरतों सिर पर कलश रखकर भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए डिजे पर धार्मिक गानो पर भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर नाचते हुए कलश यात्रा निकाली यह कलश यात्रा करीब 2किलोमीटर तक चलकर ढाणी गोरधन पुरा शिव मन्दिर पहुंची भोले के भक्तों ने जगह जगह शरबत पिलाकर पुन्य कमाया इस मौके पर आचार्य पंडित गजानन शर्मा व महाकाल ज्योतिष केन्द्र बगरू के पंडित सुरेश शर्मा ने पूजा हवन करवाकर मुर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा करवाइ इस दौरान सभी गोरधन पुरा के गण मान्य लोग औरतें मौजूद रहे