संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समय पर हो निस्तारण— नमित मेहता
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय पर एवं गुणवत्ता पूर्ण हो ।
जिला कलेक्टर मेहता ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोलते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा तथा अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की नियमित मानीटरिंग करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली आपूर्ति, पेयजल सप्लाई, चिकित्सा के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। साथ ही महिला बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक नागेंद्र तोलंबिया से सेनेटरी पैड वितरण के संबंध में जानकारी ली। एम जी एचअधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ को अस्पताल में रात्रि कालीन व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम वंदना खोरवाल, सीईओ शिवपाल जाट, न्यास सचिव ललित गोयल, उपखंड अधिकारी ए एन सोमनाथ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


















Leave a Reply