Ravishankar ojha
बीकानेर-जयपुर एलायंस एयर फ्लाइट में 83% पैसेंजर लोड, ट्रेन के बराबर किराए में हवाई यात्रा
बीकानेर से जयपुर के बीच शुरू की गई एलाइंस एयर कंपनी की फ्लाइट में सोमवार को 83% पैसेंजर लोड रहा। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट को सोमवार से ही वाया जयपुर किया गया है, इससे पूर्व यह बीकानेर से सीधे दिल्ली का सफर तय करती थी। अब यह बीकानेर से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाएगी। एलाइंस एयर कंपनी के अधिकारियों ने सोमवार को बीकानेर से जयपुर जाने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ना केवल स्वागत किया, बल्कि उनसे केक भी कटवाया। सिविल हवाई अड्डे के निदेशक राजेंद्र सिंह बघेला और एलाइंस एयर कंपनी के स्टेशन मैनेजर जोरावर सिंह चौहान उपस्थित थे। ट्रेन के किराए में हवाई सेवा बीकानेर से दिल्ली वाया जयपुर के लिए शुरू हुई फ्लाइट संख्या 91834 में बीकानेर से जयपुर का 1999 रुपए किराया निर्धारित है। लेकिन सोमवार को बीकानेर से रवाना और यहां पहुंचे पैसेंजर्स ने इसके नॉमिनल किराए 1260 रुपए में भी टिकट बुक करवाई। इतना ही नहीं कुछ पैसेंजर्स को मिले एक्स्ट्रा डिस्काउंट के बाद उन्हें मात्र 980 रुपए किराया ही चुकाना पड़ा। असल में फ्लाइट की टिकट बुक करने वाली कई कंपनियां अपनी ओर से पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी देती है। वहीं फ्लाइट उड़ान से कुछ दिन पहले टिकट बुक करवाने पर कंपनी भी पैसेंजर्स को एक्स्ट्रा डिस्काउंट उपलब्ध करवाती है। आपको बता दें बीकानेर से जयपुर के लिए ट्रेन के सैकंड एसी में सफर करने पर यात्रियों को किराए के तौर पर करीब 935 रुपए चुकाने पड़ते हैं। सोमवार को जिन लोगों को कंपनी और बुकिंग एजेंसी की ओर से मिले डिस्काउंट के बाद उन्हें ट्रेन के टिकट के बराबर फ्लाइट की टिकट मिल गई।
बीकानेरवासियों को अच्छी सौगात, इसका लाभ उठाएं
जयपुर से बीकानेर पहुंची फ्लाइट।,यात्रियों से कटवाया केक
सिविल एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह बघेला ने बताया कि बीकानेर से जयपुर के लिए शुरू हुई एयर कनेक्टिविटी शहर वासियों के लिए अच्छी सौगात है। इसका यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। यात्रियों को विभिन्न प्रकार की मिलने वाली छूट के बाद उन्हें ट्रेन के बराबर किराए में हवाई सेवा का मौका मिल रहा है। बीकानेर के सांसद एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर से दिल्ली के बीच चल रही फ्लाइट की कनेक्टिविटी जयपुर से जोड़ी गई है। इससे बीकानेर के लोगों को खासा फायदा होगा। एलाइंस एयर कंपनी के स्टेशन मैनेजर जोरावर सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को बीकानेर से जयपुर जाने वाले और वहां से बीकानेर पहुंचे पैसेंजर्स काफी उत्साहित दिखाई दिए।
पैसेंजर्स बोले सुखद अनुभव रहा, समय भी बचेगा