बलिया, छुट्टी पर घर आ रहे बलिया के लाल CRPF जवान की मौत, जम्मू कश्मीर में थे तैनात
बलिया: जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात बलिया के फेफना थाना क्षेत्र खए मिड्ढा गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे। लखनऊ पहुंचते ही गर्मी से उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने इसकी सूचना अपने घर वालों को दी। किसी तरह वह ट्रेस ने ही वाराणसी पहुंचे जहां पहुंचते ही स्टेशन पर गिर गए और बेहोश हो गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जवान की पहचान रामायण प्रसाद (55) पुत्र स्व. श्रीराम प्रसाद के रूप में हुई है। जो जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।
पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी। सूचना ही मिलते ही परिजन वाराणसी रवाना हो गए। जहां से आज पोस्टमॉर्टम के बाद तिरंगे में लिपटा शव बलिया पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव व परिजन में मातम छा गया।
इस दौरान सीआरपीएफ 95 बटालियन वाराणसी के असिस्टेंट कमांडर हनुमान प्रसाद, इंस्पेक्टर अमित कुमार तथा फेफना के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने सीआरपीएफ जवान के शव पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। सीआरपीएफ के जवान के अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा।