*शहर में पुरा उत्साह के साथ मनाया गया बकरीद त्यौहार*
रिपोर्ट रमेश सोनकर
चतरा: – बकरीद के मौके पर सोमवार को निर्धारित समय के तहत शहर के ईदगाह और मस्जिदों में सामुदायिक रूप से नमाज अदा की गई और लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की शुभकामनाएं दी. बता दें कि ईद के 70 दिन बाद ईद- उल-अजहा यानी बकरीद मनाया जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है. मुस्लिम समाज के लोगों के लिए बकरीद का त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण होता है इधर बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद रही. सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर कुर्बानी का फर्ज निभाया.