“हर घर आंगन योग” कार्यक्रम के तहत कराया गया योग से निरोग रहने का अभ्यास
रिपोर्ट रमेश सोनकर
इटावा।दसवें अर्न्तराष्ट्रीय योग सप्ताह के तीसरे दिन दिनांक 17.06.2024 को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० देवा रानी के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा जनपद इटावा में ‘हर घर आंगन योग’ कार्यक्रम के तहत डा0 राम मनोहर लोहिया कम्पनी गार्डन इटावा, तहसील परिसर ताखा, विकास खण्ड परिसर भरथना, तहसील परिसर भरथना में योगाभयास कराया गया एवं योग से निरोग रहने की जानकारी दी गई। डा0 देवारनी ने बताया कि जिले में आयुष पद्धति से उपचार करवाने और तनाव मुक्त रहने के लिये लोग योग को तरजीह दे रहे है। तहसील ताखा परिसर में डा० सुमालिका सिंह चिकित्साधिकारी ने व विकास खण्ड भरथना परिसर में डा0 सुमन कुमारी चिकित्साधिकारी ने योग के विषय में जानकारी दी। योगाभ्यास के विभिन्न कार्यकमों में डा० धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, डा० देवा रानी, डा० सुमालिका सिंह, डा० सुमन कुमारी, श्री अनुज कुमार, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री अभय मिश्रा, श्री प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।