ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गंगा दशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ महाआरती कर मनाया
खिलचीपुर। नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गंगा दशमी पर्व के अवसर पर रविवार रात्रि को नदी के घाटों की आकर्षक साज सज्जा की गई वही नदी तट पर आकर्षक रोशनी की गई इस मौके पर विधायक हजारीलाल दांगी ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर नदी पर मां गंगा की आरती की इस मौके पर आतिशबाजी ,पटाखे फोड़े गए ।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार,पार्षद राधा गुप्ता,संदीप शर्मा,अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार,पार्षद प्रतिनिधि शंभू मेवाड़े,ओमप्रकाश गुप्ता,हिमांशु गुप्ता, प्रेम मालाकार, राय सिंह दांगी,गिरीश गुप्ता,महावीर नामदेव,मोतीलाल दांगी सी एम ओ अशोक पांचाल सहित गणमान्य नागरिक कर्मचारी मौजूद थे । इस अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा नदी का गहरीकरण किया जा रहा हे वर्षो से जमे नदी के गंदे मटेरियल को बाहर निकाला गया हैखिलचीपुर नगर परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गंगा दशमी पर्व के अवसर पर रविवार रात्रि को नदी के घाटों की आकर्षक साज सज्जा की गई वही नदी तट पर आकर्षक रोशनी की गई इस मौके पर विधायक हजारीलाल दांगी ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर नदी पर मां गंगा की आरती की इस मौके पर आतिशबाजी ,पटाखे फोड़े गए ।इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष रामजानकी मालाकार,पार्षद राधा गुप्ता,संदीप शर्मा,अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकरण मालाकार,पार्षद प्रतिनिधि शंभू मेवाड़े,ओमप्रकाश गुप्ता,हिमांशु गुप्ता, प्रेम मालाकार, राय सिंह दांगी,गिरीश गुप्ता,महावीर नामदेव,मोतीलाल दांगी सी एम ओ अशोक पांचाल सहित गणमान्य नागरिक कर्मचारी मौजूद थे । इस अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा नदी का गहरीकरण किया जा रहा हे वर्षो से जमे नदी के गंदे मटेरियल को बाहर निकाला गया है।