• मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में महिलाओं की लाइन मैं घुसने का प्रयास, पुलिस कर्मी ने टोका तो दिखाई दबंगई।
रिपोर्टर “गोपाल चतुर्वेदी” ब्यूरो चीफ मथुरा, उत्तर प्रदेश
मथुरा शहर के मध्य बने प्राचीन मंदिर श्री द्वारकाधीश में एक पिता पुत्र के द्वारा पुलिस कर्मचारी के साथ दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो पिता पुत्र एक पुलिस कर्मचारी को धक्का मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि मंदिर परिसर मै दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए महिला और पुरुषो को अलग अलग लाइन मैं दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। आज एक व्यक्ति मंदिर परिसर मै महिलाओं की लाइन मैं घुसने का प्रयास करता दिखाई दे रहा था। जिसे सुरक्षा मै लगे पुलिस के सिपाही ने रोकने का प्रयास किया, इस बात पर दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी। तभी उस व्यक्ति का एक साथी और आ गया जिसे उसका पुत्र बताया जा रहा है। दोनो ने मिलकर पुलिस कर्मी से हाथापाई कर दी जिसमें वीडियो मै पुलिस कर्मी की वर्दी भी बटन टूटा हुआ दिखाई दे रहा है इस पिता पुत्र को तनिक भी प्रशासन का भय नहीं दिखाई दिया जिस प्रकार बर्दी पर हाथ डाला गया है। मंदिर की व्यवस्था मै लगे सुरक्षा गार्ड और एक दूसरे पुलिस कर्मी द्वारा दोनों दबंग पिता पुत्र से इस पुलिस कर्मी को बढ़ी मुश्किल से बचाया गया। पिता पुत्र ने मामला बिगड़ता देख मौके से फरार होना उचित समझा और भीड़ का फायदा उठा दोनो गायब हो गए। मथुरा जिला प्रशासन को मामले मै कढ़ी कार्यवाही कर पुलिस की वर्दी पर इस कदर हाथ डालने वाले दबंग पिता पुत्र को भली भांति सबक सिखा कर बर्दी के सम्मान की रक्षा करनी होगी । पुलिस भी वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करने की बात कर रही है, पर कार्यवाही इस कदर करनी होगी कि वर्दी पर हाथ डालने वालों को सपने मै भी वर्दी दिखाई दे और भविष्य मै इस प्रकार कोई भी दुवारा इस तरह की घटना को अंजाम ना दे सके।