न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
धूमधाम से मनाया गया ईद अजहा का पर्व ” खुदा की दरगाह मैं झूक हजारों सिर ‘अमन चैन की दुआ मांगी
गंगापुर सिटी शहर सहित आसपास इलाकों में बकरा ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया गंगापुर सिटी ईदगाह में बकरा ईद की मुख्य नवाज शहर के काजी शाहिद अली की मौजूदगी में की गई
ईदगाह पर हजारों की संख्या में नबाज अदा की गई मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा ईदगाह पर की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी खुदा की बरगाह में एक साथ हाथ उठाकर खुशी की दुआ की ईदगाह पर शुबह से लोगो का आना चालू हो गया ओर आपस में गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी
नमाज से पहले ईदगाह कमेटी के सदर अनवार अली ओर अब्दुल जलील ने बकरा ईद के बारे में बताया की बकरीद का त्यौहार इस्लाम के बहुत बड़े पैगंबर इब्राहिम बह उनके छोटे बेटे स्माइल की कुर्बानी अल्लाह की बारगाह में पेश की !इसी के सुकरने मैं ईद की दो रकात नमाज पढ़ी जाती है ईद उल अजहा के दिन मुसलमान कुर्बानी देते हैं इसी दिन मुसलमान देशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं सब एक दूसरे का सम्मान करते हैं किसी के धर्म को ठेस न पहुंचने का प्रयास करें इस मौके पर उन्होंने अच्छे रास्ते पर चलने की सलाह दी
यह भी कहा कि कुर्बानी अहमद जगह नहीं की जाए साफ सफाई का बराबर ध्यान रखा जाए