ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
अजय मालाकार बने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने मनोज मालाकार
सोमवार को खिलचीपुर तहसील के 18 ग्राम के फूलमाली समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं के द्वारा खिलचीपुर तहसील की परगना महापंचायत कार्यकारिणी का गठन जीरापुर डग रोड बालाजी मंदिर पर किया गया। सर्व प्रथम विशिष्ठ अतिथि ओम पुष्पद सारंगपुर, राजकुमार माली सोयतकला, मोहनलाल वर्मा जीरापुर, बद्रीलाल पटेल के द्वारा इष्ट देव भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विशिष्ठ अतिथि ओम पुष्पद ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में फैली विभिन्न प्रकार की कुरूतियो को समाप्त करना है। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं के द्वारा नव युवक अजय मालाकार जीरापुर को महापंचायत का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं उपाध्यक्ष मनोज मालाकार खिलचीपुर, सुरेश मालाकार लखोनी ,सचिव भगवान सिंह मालाकार मानपुरा, सह सचिव दीपक पुष्पद जीरापुर, कोषाध्यक्ष जगदीश मालाकार गागोरनी, सह कोषाध्यक्ष लालचंद मालाकार पिपलिया कुल्मी, परामर्श दाता बद्रीलाल पटेल जीरापुर, माखनलाल ग्राम मोहन, नारायण मालाकार मानपुरा, दिनेश मालाकार, नरेंद्र मालाकार ,प्रेम टेंकर खिलचीपुर संरक्षक मोहनलाल वर्मा जीरापुर को बनाया गया। इस अवसर फूलमाली सौशल ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पुष्पद, बाबूलाल पुष्पद, दिनेश पुष्पद, रवि मालाकार, राकेश मालाकार, भवंरलाल मालाकार, शिव मालाकार, लालचंद मालाकार, श्रीकांत वर्मा, गोपाल पुष्पद, महेश मालाकार पत्रकार, सहित समाज के वरिष्ठ समाज जन मौजूद रहे। मंच का संचालन वीमल मालाकार ने किया।