दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
मोहलाई गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:
सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मोहलाई गांव में चल रही भैरा माता क्रिकेट क्लब के तत्त्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया गया।समापन कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधी महेश गुर्जर ने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं इसलिए हारने वाली टीम के खिलाड़ियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करने चाहिए और अन्य प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाते हुए प्रदर्शन करना चाहिए। आयकर अधिकारी और समाजसेवी जगमोहन मीना कालाखो ने कहा की युवाओं को एक लक्ष्य के साथ निर्धारित कर आगे बढ़ने और खेल के साथ शिक्षा में भी क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही।
इससे पूर्व फाइनल मैच कालाखो अंबाड़ी और दंडखेड़ा गांव की टीमों के बीच खेला गया। जिससे टीम ने दंडखेड़ा की टीम ने विजय हासिल की ।विजेता टीम को अतिथियों ने 31 हजार रुपए की और उपविजेता को 15 हजार नगद राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस दौरान विश्राम , मलकेश,लोकेश, रामनिवास,दिनेश, मानसिंह, प्यारेलाल,मक्खन, कालूराम, बीपी मीना सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।