दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
सिकराय के जयसिंहपुरा गांव में 7 खंभों के विद्युत लाइन के तार चोरी
जयसिंहपुरा से गढ़ी की विधुत लाइन में से 7 पोलों के तार चोरी:
थाना क्षेत्र सिकंदरा के जयसिंहपुरा विद्युत जीएसएस से गढ़ी के लिए खींची जा रही विधुत लाइन चालू होने से पहले ही गत रात अज्ञात चोर 7 विद्युत खंभों पर एल्यूमिनियम तार चोरी कर ले गए।जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।मामले को लेकर रविवार को सिकंदरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
ठेकेदार के कर्मचारी लल्लू राम सैनी ने सिकंदरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट में बताया कि आरडीएसएस प्रोजेक्ट योजना के तहत जयसिंहपुरा 33केवीजीएसएस से गढ़ी गांव के लिए विद्युत निगम द्वारा नया फिडर बनाया गया है। जिसके लिए शिभू महाराज ढाणी से खंभों पर विद्युत लाइन खींचकर कार्य पूरा कर दिया गया था लेकिन नया फीडर से विद्युत आपूर्ति शुरू होने से पहले ही अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात को विधुत लाइन के काटकर चोरी कर ले गए।पुलिस को जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाश शुरु की लेकिन अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं।
विद्युत निगम को नहीं किया हैंड ओवर –विद्युत लाइन को अभी ठेकेदार द्वारा विद्युत निगम को हैंडओवर नही किया गया है जिससे ठेकेदार ने पुलिस से चोरों की तलाश कर चोरी के तार बरामदगी की मांग की है। विद्युत निगम के सहायक अभियंता एमके वर्मा ने बताया कि विद्युत खंभों से अज्ञात चोर विद्युत लाइन चोरी कर ले गए घटना अशोभनीय है।कार्य में देरी होगी ।
1 लाख रूपए का नुकसान:
ठेकेदार ने बताया कि अज्ञात चोर 7 पोल से विद्युत लाइन के तार चोरी कर ले जाने से लगभग 1लाख रूपए से अधिक का नुकसान हुआ है। मामले को लेकर विद्युत निगम के अधिकारियो को भी अवगत कराया गया है।