न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
टोडाभीम में मनाया जा रहा है ईद पर्व: मुस्लिम समाज ने अता की गई विशेष नमाज, गले लगाकर दी बकरा ईद की मुबारकबाद
टोडाभीम कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में आज सोमवार को ईदलजुहा का त्यौहार बड़े उत्सव और धूमधाम से मनाया गया। नागपुर रोड पर स्थित ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ हजारों की संख्या में ईद उल जुहा की नमाज अदा की। नवाज का आयोजन परंपरागत मौलाना मोहम्मद कासिम द्वारा सुबह 8:30 बजे किया गया। नवाज की आयोजन से पहले, रविवार को ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने ईदगाह की साफ सफाई की। लोगों को बाहरी तादाद को देखते हुए बुजु के लिए अतिरिक्त 12 टोटीया लगाई गई थी।
ईद के मौका पर टोडाभीम बाजार में बड़ी चहल-पहल
ईद के मौका पर तोड़ा में बाजार में भी चहल पहला देखने को मिली। रविवार देर शम्सी बाजार में रौनक पड़ गई थी और आज भी कस्बे की बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों की खरीदारी के लिए भीड़ देखी जा रही है। पुराना बाजार ,नंबर दो स्कूल बाजार ,जीप स्टैंड पर स्थित रेडीमेड की दुकानों, और कपड़ा मंडी सहित और बाजार क्षेत्र में देर रात तक चहल पहल पर बनी रही थी।
गले मिलकर दी एक दूसरे को बधाई
ईद के अवसर पर ईदगाह में सभी लोगों ने एक दूसरे को हाथ मिलाकर और गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान टोडाभीम क्षेत्र के दर्जन और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने सभी को ईद की शुभकामनाएं दी।
मीम संस्था द्वारा मिठाई वितरण
मीम संस्था के सदस्यो ने इस अवसर पर टोडाभीम में अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की। संस्था के सदस्य नादिर अली ने बताया कि ईद के मौका पर अस्पताल परिसर में मिठाई वितरित की गई है।