• बलिया में फाइनेंस कंपनी का संचालक लाखों लेकर फरार, 20 लाख की ठगी का मामला।
बलिया: जिले के धरम टॉकीज के निकट खुला जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर नाम की फाइनेंस कंपनी लोगों से फाइनेंस करने के नाम पर लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में ताला लटका हुआ है। वहीं कम्पनी का बोर्ड भी हटा दिया गया है। ठगी के शिकार लोगों ने रविवार को बैरिया थाने में पहुंचकर तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
300 लोगों का खाता खोलकर पैसा जमा कराने का आरोप।
बता दें कि जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर ने अपना प्रधान कार्यालय बैरिया में खोल रखा है। जो रामगढ़, रुद्रपुर, बेलहरी, छेड़ी, छाता, छितौनी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के अलावा सीमावर्ती बिहार के गांवों के लगभग 300 लोगों का खाता खोलकर लोन के लिए पैसा जमा कराया था। पीड़ित लोगों ने बताया कि समूह के माध्यम से ऋण देने की बात करने वाली फाइनेंस कंपनी के संचालक ने उन्हें बताया था कि तीन हजार 200 रूपए जमा करने पर एक लाख रुपए लोन, 6 हजार रूपया जमा करने पर दो लाख का लोन, 12 हजार रुपया जमा करने पर पांच लाख रुपए का लोन फाइनेंस कंपनी देगी।
इसके लिए लगभग 300 लोगों ने किसी ने तीन हजार, किसी ने 6 हजार, किसी ने 12 हजार रूपए जमा करा दिए। लोन के लिए जमानत राशि का पैसा जमा होने के बाद फाइनेंस कंपनी का संचालक अपने कार्यालय में ताला बंद कर एक सप्ताह से फरार है। कम्पनी का बोर्ड भी गायब है। भारी संख्या में लोग रविवार को बैरिया थाने में जाकर एसएचओ धर्मवीर सिंह को आपबीती बताई।