मुस्ताक
सोमेसर
ईद-उल-अज़हा की नमाज़ की अदा, माँगी अमन चैन की दुआ।
ईद-उल-अज़हा (बक़रीद) के पर्व पर सोमवार सुबह 8 बजे सोमेसर गाँव की ईद गाह में ईद की नमाज़ अदा की और एक दूसरे को गले मिलकर भाईसारे का पैग़ाम देकर देश में अमन चैन की दुआ माँगी। ईद की नमाज़ मौलाना मोहम्मद अकरम नें तक़रीर करते हुए बताया कि बक़रीद का पर्व इस्लाम के बहुत बड़े पैग़म्बर इब्राहिम ने उनके बेटे इस्माईल की क़ुर्बानी अल्लाह की बारगाह में पेश की थी,इसी के शुक्राने में ईद की दो रकात नमाज़ अदा की जाती है । इसी मौके पर ग्रामीणों ने ईद की मुबारकबाद दी , हाजी निज़ाम ख़ान , हाजी रहमतुल्ला ख़ान , शकूर ख़ान भोजानी, सरपंच जोसब ख़ान , निसार ख़ान , अनवर ख़ान , महबूब ख़ान , मोज़ दिन और तमाम मुस्लिम भाई मौजूद थे।


















Leave a Reply