Advertisement

नववर्ष पर विधायक मीणा ने 18 करोड़ के विकास कार्यों का कीया शुभारंभ

नववर्ष पर विधायक मीणा ने 18 करोड़ के विकास कार्यों का कीया शुभारंभ

ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर

आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी पीपलूंद को
जहाजपुर – ST मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक गोपीचंद मीणा ने नववर्ष के पावन अवसर पर क्षेत्र के सुख समृद्धि व विकास की मंगल कामनाएं करते हुए, क्षेत्र वासियों को शुभ मंगलमय बधाई देते हुए क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों की सौगात दी है।
युवा नेता सुरेंद्र मीणा ने बताया कि सर्व प्रथम
पीपलूंद सरपंच प्रशासक वेद प्रकाश खटीक ने विधायक गोपीचंद मीणा व आगंतुक अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
ग्राम पंचायत पीपलूंद में विधायक गोपीचंद मीणा ने एक समारोह के दौरान बजट घोषणा के आधार पर पीपलूंद से सबलपुरा तक लगभग 3 किलोमीटर sh 134 बाईपास का शिलान्यास कर शुभारंभ किया।
गौरतलब है कि पीपलूंद में आवागमन को लेकर काफी लंबे समय से यह एक विकट समस्या बनी हुई थी
आए दिन गांव में आवागमन को लेकर जाम लगते रहते थे।
ग्राम वासियों को बड़ी विकट स्थिति का सामना करना पड़ता था।


स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक मीणा ने इस बाईपास को बजट में लेकर स्वीकृत कर के ग्राम वासियों को बहुत बड़ी राहत दी है।
वही ग्राम छाटीया में भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी लोकार्पण के साथ गुढा पंचायत के रोजड़ी ग्राम में भी एक छाया ग्रह के निर्माण का शिलान्यास किया।
वही अपने वादे के अनुसार विधायक मीणा ने किसानों को फसल मुआवजा के रूप में एक करोड़ के चेक भी बांटे हैं।
इस अवसर पर विधायक मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने मुझे ST मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने से एक और नई जिम्मेदारी मिली है।
उन्होंने ग्राम वासियों को भरोसा दिलाया कि
आप सभी के आशीर्वाद से मैं क्षेत्र के विकास में कभी भी कोई कमी नहीं आने दूंगा।
यह मेरा दृढ़ संकल्प है
निवर्तमान प्रधान पति कौशल किशोर शर्मा ने भी कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही हमारी भाजपा सरकार का मूल मंत्र है।
उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि आप सभी लोग भाजपा की विचारधारा से जुड़े और भाजपा को मजबूत करके क्षेत्र व राष्ट्र के विकास का हिस्सा बने
लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि है।
वही आज के कार्यक्रमों में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध घाटारानी माताजी मंदिर के यहां पर रेगर समाज के द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में भाग लेकर
क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ मां घटारानी के यहां पर रेगर समाज के लिए 15 ,लाख रुपए धर्मशाला निर्माण हेतु देने की घोषणा करके समाज जनों का उत्साह वर्धन कर आशीर्वाद लिया।
धर्मशाला निर्माण की घोषणा से सभी समाज जनों ने एक स्वर से विधायक गोपीचंद मीणा का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन
जिला परिषद सदस्य प्रहलाद रेगर,
नरेंद्र सिंह राणावत ,
राम प्रसाद जाट ,
ब्रह्म प्रकाश पुरी, सत्यनारायण पारीक ,
ज्ञान प्रकाश कंजर, राजाराम मीणा, धर्मराज मीणा ,कुलदीप मीणा, रामपाल रेगर,ब्रह्म प्रकाश रेगर,दुर्गा लाल रेगर,
रामदेव रेगर, गोपाल रेगर,श्यामलाल रेगर,छोटू लाल रेगर,लक्ष्मण रेगर, बाबूलाल रेगर ,शंकर रेगर, नानालाल रेगर
सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन महिलाएं बुजुर्ग पंच पटेल बच्चे आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!