सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में शीतलहर एवं कोहरे के चलते कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित
भीलवाड़ा

जिले में नव वर्ष की शुरुआत से ही बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों के लिए राहत भरा निर्णय लेते हुए जिला कलेक्टर ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया है। जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टिगत यह कदम उठाया है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी विद्यालय आदेश की अवहेलना करेंगे उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




















Leave a Reply