• गंगा समग्र,गोरक्ष प्रान्त, बलिया द्वारा विधि -विधान से किया गया मां गंगा की पूजा -अर्चना एवं आरती।
बलिया. गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर रविवार को माल्देपुर घाट पर गंगा समग्र, गोरक्ष प्रान्त, बलिया के सदस्यों द्वारा मां गंगा की पूजा – अर्चना एवं आरती धूम – धाम से की गयी। इस अवसर पर सर्वप्रथम गंगा में स्नान कर पार्थिव पूजन किया गया एवं सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया. इसके बाद मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर गंगा समग्र के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से गंगा गीत का गायन किया गया एवं गंगा आरती की गयी। इस अवसर पर गंगा समग्र के गोरक्ष प्रान्त के शैक्षिक आयाम प्रमुख डाॅ० गणेश कुमार पाठक द्वारा गंगा दशहरा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि गंगा दशहरा का दिन गंगा अवतरण का दिन है। इसी दिन महाराज भगीरथ द्वारा घोर तपस्या करने के पश्चात् मां गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाकर अपने साठ हजार पितरों का उद्धार किया गया। डाॅ० पाठक ने गंगा में हो रहे प्रदूषण की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त करना एवं प्रवाहमान बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।इस कार्यक्रम में गंगा समग्र गोरक्ष प्रान्त के शैक्षिक आयाम प्रमुख डाॅ० गणेश कुमार पाठक, कोष प्रमुख एडवोकेट राजेश्वर गिरि, जिला संयोजक धनन्जय उपाध्याय, पंडित मदनमोहन मिश्र, डा० के० के० सिंह सहित गंगा समग्र के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply