• ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला में जिलाधिकारी हुए शामिल।
• कला प्रदर्शनी देख जिलाधिकारी ने की प्रशंसा।
बलिया. जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में चल रहे ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला के समापन समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. उन्होंने बच्चों की कलाकृतियों को एकटक निहारते हुए उन्होंने कहा कि यदि मैं आज चित्रकला प्रदर्शनी में न आता तो बलिया की एक अच्छी चीज देखने से वंचित रह जाता.उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की भूरि – भूरि प्रशंसा की. उन्होंने इस विधा में पारंगत बच्चों से कहा कि यह हुनर आपके साथ जीवन पर्यंत रहेगा. उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.उन्होंने डॉ० इफ्तेखार खां के प्रयास को भी खूब सराहा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जनपद के पुलिस अधीक्षक ने बच्चों की कलाकृतियों को सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में अपार संभावनाएं हैं इन्हें उचित मार्गदर्शन मिले तो ये भविष्य में एक बेहतर कलाकार बन सकते हैं. मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में चल रहे 25 दिवसीय कला प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने कला प्रदर्शनी को देखा और उसकी सराहना की. अभिभावक अपने बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों को देख बहुत ही खुश नजर आए।
इस कार्यक्रम में रितु यादव और ज्योति यादव ने अपने हाथों बनाई बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया.अनुग्रह नारायण ने जिलाधिकारी और निधि मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को अपने हाथों बनाई पेंटिंग भेंट की . मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश सिन्हा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगों का स्वागत किया.कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने किया. इस मौके पर चित्रकार शमशाद आलम इदरीश,इरशाद अहमद अंसारी, मु.कैफ खां,प्रोफेसर डॉ.शशि ओझा, मनोज कुमार, उपस्थित रहे . अनस खान, अनम अली, कैर्वी सिंह, अमन वर्मा, धैर्य, जागृति, आयुषी, अंशिका आदि ने सहयोग किया।