न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
मुक बधिर बालिका की मौत का मामला: टोडाभीम में निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को सजा देने की की मांग
झलसी हालत में 10 वर्षीय बालिका की मौत के मामले में टोडाभीम मै देर शाम हॉस्पिटल रोड से मुख्य चौराहे तक स्थानीय लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान युवा भी मौजूद रहे और हाथ में मोमबत्ती लेकर नारे लगाते हुए मुख्य चौराहे तक पहुंचे।