Advertisement

हरियाणा महेंद्रगढ़-नांगल चौधरी हलके की बीपीएल कॉलोनियां जुड़ेंगी घरेलू बिजली लाइन से

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेंद्रगढ़ हरियाणा 

नांगल चौधरी हलके की बीपीएल कॉलोनियां जुड़ेंगी घरेलू बिजली लाइन से

रिहायशी क्षेत्रों के ऊपर से गुज़रने वाली ख़तरनाक बिजली की लाइनें भी हटाने का काम भी होगा शुरू

महेंद्रगढ़ नारनौल, 16 जून। दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम ने नांगल चौधरी हलके की 19 बीपीएल कॉलोनियों को घरेलु बिजली सप्लाई से जोड़ने का निर्णय लिया है। वर्तमान सिंचाई मंत्री एवं नांगल चौधरी के विधायक डा अभय सिंह यादव यह मामला हरियाणा विधानसभा में उठाते रहे हैं। डा यादव ने इसकी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नांगल चौधरी हलके की अधिकांश बीपीएल कालोनियाँ घरेलू सप्लाई से जुड़ी हुई नहीं है ।जिसके परिणामस्वरूप वहां रहने वाले लोगों को विशेषकर गर्मी के मौसम में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है । उन्होंने यह मामला न केवल विधानसभा में उठाया अपितु एक से अधिक बार विद्युत निगम के चेयरमैन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव से भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस विषय में चर्चा की गई । तदोपरांत सरकार के स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि इन सभी कॉलोनियों को घरेलू सप्लाई से जोड़ा जाए।
इन 19 कॉलोनियों के अतिरिक्त और भी यदि कोई कालोनी बची हुई पाई गई तो उनको भी घरेलू बिजली से जोड़ा जाएगा। डॉ यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य सभी कॉलोनियों को सड़क, बिजली और पानी तीनों मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने का है जो अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से संबंधित दो मामलों का विशेष रूप से उन्होंने विधानसभा में उल्लेख किया था। पहले मामले पर तो कार्रवाई शुरू हो गई है दूसरा मामला घरों के ऊपर से गुज़रने वाले ख़तरनाक बिजली की लाइनों से सम्बंधित है, इसके बारे में भी सरकार के स्तर पर प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि इस पर भी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!