सत्यार्थ न्यूज़ राजस्थान शाहपुरा जिला ब्यूरो चीफ
गोपाल आचार्य
पुलिस अधीक्षक कुमार बंसल केकड़ी, द्वारा समस्त थाना अधिकारी जिला केकड़ी को अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के अपराध पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्री रामचंद्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्षित शर्मा वार्ताधिकारी व्रत केकड़ी के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में राजेंद्र सिंह पु० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह जिला केकड़ी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना टोडारायसिंह द्वारा अवैध बजरी खनन से भरे O4 ट्रॉली ट्रैक्टर व 01 पत्थर से भरे डंपर से को जप्त कर वाहनों को धारा 207 एमवि एक्ट में जप्त किया गयाl टॉक माइनिंग विभाग की टीम दिनेश कुमार को मौके पर बुलाकर कार्यवाही कराई गई l