न्यूज़ रिपोर्टर राधे श्याम श्रीमहावीरजी
स्वास्थ्य सेवा के अभाव में असमय काल के गाल में समाते ग्रामीण महावीरजी के कई गांव में आज भी स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं 15 -20 गांव जहां प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं है अगर गांव में किसी को कुछ हो जाए तो उसे हिंडौन सिटी जो यहां से 15-20 किलोमीटर है भारत की बदलती तस्वीर में ऐसी तस्वीर भी बाकी है जोर-जोर से चिल्लाकर प्रचार करने वाली कांग्रेस का राज था और गहलोत सरकार के हालात शर्मिंदगी बाले थे यदि कोई बीमार हो जाए तो कुछ दिन पूर्व 45 वर्षीय वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक हुआं जिसे हिंडौन सिटी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कहा देर हो गई समय पर प्राथमिक उपचार मिलता तो जान बच सकती थी इस क्षेत्र में लगभग कई गांव लगते हैं लेकिन चिकित्सा सुविधा के नाम अब कुछ शून्य है यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है यहां एक डिस्पेंसरी बनाई गई थी लेकिन डॉक्टर के दर्शन कभी नहीं हुए ग्रामीण गुहार लेकर जाते हैं तो उन्हें झूठे आशवासन देकर लोटा देते हैं या कहलवा देते हैं कि नेता जी नहीं है बाद में आना विचारें ग्रामीण लोग मन मसोक कर रह जाते हैं


















Leave a Reply