न्यूज़ रिपोर्टर हीरा सिंह गुर्जर
नादौती
संत प्रमोद गिरी की 11धूनी अग्नि तपस्या पूर्ण भंडारा आज किया जा रहा है
नादौती। कैमला। कैमला मैं संत प्रमोद गिरी महाराज की द्वारा की जा रही 11 धूनी 41 दिवसीय अग्नि तपस्या शनिवार को पूर्ण हुई तपस्या पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को भंडारा लगाकर प्रसादी का वितरण किया जा रहा है शिष्य सूबेदार हंसराज गुर्जर ने बताया कि संत प्रमोद गिरी महाराज ने कैमरा में नगेशवर बाबा की धूणी दीवानों के बाग में 5 मई को11धूनी 41दिवसीय अग्नि तपस्या शुरू की थी। संत द्वारा गत कई वर्षों से दिसंबर व जनवरी माह में जलधारा तपस्या की जाती है। जलधारा तपस्या के दौरान शाम को 108 कलशो में पानी भरकर रखा जाता है। सुबह 4:बजे इन 108 कलशो से स्नान करते हैं।