न्यूज रिपोर्टर – सुशील कुमार यादव-जनपद – शाहजहांपुर
स्थान – खण्डपारी, ब्लाक बण्डा (शाहजहांपुर)
निजी बस में भर रहे थे रोडवेज की सवारियां, रोका तो एआरएम को पीटा
शाहजहांपुर में रोडवेज बस अड्डा परिसर के अन्दर निजी बसों में दिल्ली, अंबाला आदि के लिए सवारियों को भरकर राजस्व को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक निजी बस का चालक रोडवेज बस अड्डा परिसर के अन्दर घुस कर अंबाला जाने वाली 15 सवारियों को कम पर रुपए में एसी बस से अंबाला ले जाने के लिए बुलाने लगा , इस बीच हरिद्वार और दिल्ली मार्ग की बसों की व्यवस्था कर रहे एआरएम आर एस पांडेय पहुंच गए और स्टाफ ने निजी बस के चालक को पीट दिया तभी तभी स्टेशन के सामने स्थित निजी टैक्सी स्टैंड से लोग आए और एआरएम पर हमला कर दिया, रोडवेज स्टाफ ने किसी तरह बीच बचाव किया एआरएम ने एसपी अशोक कुमार मीणा को विवाद की सूचना दी, कुछ देर में सादर इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए, उन्होंने आरोपी की पहचान कराने के बाद तीन लोगों को हिरासत में ले लिया, एआरएम ने एसपी को भेजी रिपोर्ट में बताया कि टैक्सी स्टैंड पर रहने वाले लोग कभी भी हमला कर सकते हैं, इंस्पेक्टर सदर रविन्द्र सिंह ने बताया कि राजीव मिश्रा, चन्दन सिंह, और छोटे को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है सभी आरोपी टैक्सी यूनियन से जुड़े बताएं गए हैं

















Leave a Reply