अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में खटीक व सोलंकी भारत-भूटान समरसता रत्न अवार्ड 24 से सम्मानित
देवगढ़ क्षेत्र के युवा समाजसेवी कवि जसवंत लाल खटीक संस्थापक व प्रहलाद सिंह सोलंकी अध्यक्ष मिशन नींव सेवा संस्थान रतना का गुड़ा को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एंव राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के संयुक्त तत्वावधान में 15 जून को जयपुर में आयोजित समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में मुख्य अतिथि सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा , मुख्य सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी द्वारा साफा , शॉल , मैडल , स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । द्वि राष्ट्रीय सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन व विचार प्रजेंटेशन कार्यक्रम में भारत और भूटान की आदर्श प्रतिभा को ” भारत-भूटान समरसता रत्न अवार्ड 24 से सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर , प्रकाश बोलीवाल , किशन रानीवाल , भैरू लाल भील , दिनेश भाटी व मिशन नींव की समस्त टीम ने हर्ष व्यक्त किया ।
संवाददाता:अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद


















Leave a Reply