मुस्ताक
सोमेसर
टूटी सड़क दे रही है हादसें को न्यौता , ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
सोमेसर से सेतरावा जाने वाला सड़कमार्ग़ जो मेगाहाइवे से जोड़ती हैं वो जगह जगह से टूटी होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर बड़े बड़े गड्डे राहगीरों के लिए जी का जंजाल बने हुए है, और हादसे होने का न्यौता दे रही हैं।
इस सड़क मार्ग पर दिनभर बड़े रूट संचालित बसों का आगमन बना रहता है जिसमे जोधपुर , शेरगढ़, फ़लोदी,भेंसड़ा और पोकरण जैसलमेर जाने आने वाले सवरियो को दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है, और बस चालको को गड्डों के कारण भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है !
सोमेसर ग्रामवासीयो ने बताया कि आस पास के 8-10ग्राम पंचायत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) होने के कारण बड़े स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी होने पर सीधा जोधपुर रेफ़र करते है लेकिन टूटी सड़क और गड्डे होने के कारण पहुँचने में देरी होने पर भारी क्षती उठनी पड़ती हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क मार्ग बने हुए चार साल ही नहीं हुए और पिछले दो साल से सड़क क्षतिग्रस्त और झरझर हो गयी है जिससे राहगीरों के आनेजाने में दिक़्क़त होने के कारण लोगो में भारी आक्रोश हैं।
और प्रशासन को कही बार अवगत कराने पर भी कोई इसकी सुध और सुनवाई नहीं कर रहा है।
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क बनाने की माँग की हैं।


















Leave a Reply