सत्यार्थ न्यूज़ शाहपुरा
ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
डीजीपी साहू ने दिए आदेश पुलिस आमजन के बीच की दूरी होगी कम
सीएलजी सदस्य पुलिस मित्र और ग्राम रक्षक पकड़वायेंगे अपराधी
प्रदेश में अब जल्द ही अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए सामुदायिक पुलिसिंग योजनाओं को मजबूत किया जाएगा l समाज के सवप्रेरित व्यक्ति स्वेच्छा से जनता और पुलिस के बीच दूरी कम कर अपराध नियंत्रण तुरंत न्याय दिलाने का काम किया जाएगा इस संबंध में महानिदेशक पुलिस यू आर साहू ने सभी रेंज आईजी पुलिस कमिश्नर और कम्युनिटी पुलिसिंग से संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया है सभी पुलिस थानों के हर महा के एक सप्ताह रिपोर्ट तैयार पुलिस मुख्यालय भेजनी होगीl रिपोर्ट में ग्राम रक्षक सीएलजी सदस्य एवं पुलिस मित्रों की भागीदारी को देखते हुए उनसे क्या कार्य करवाए गए यह भेजनी होगी।
इनका कहना है
——————————-
परदेस में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सीएलजी सदस्य ग्राम रक्षक पुलिस मित्र का सदुपयोग किया जाएगा। इनका साथ लेकर यातायात संचालन मादक पदार्थ तस्करी रोकने स्कूलों के बाहर होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने समेत कहीं अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है ।हर महा हर थाना पुलिस की ओर से इनके उपयोग की जाने वाली रिपोर्ट मंगाई जाएगी।
बीएल मीना एडीजे कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर


















Leave a Reply