रक्तदान कर मनाया वर्ल्ड ब्लड डोनर डे
विश्व रक्तदाता दिवस पर 5 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज निजी ब्लड बैंक में 5 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को अलग-अलग ग्रुप (A+, B+, O+) के रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान किया गया। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा डोनेट किया गया एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान महादान होता है प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान करके लोगों की मदद करनी चाहिए।
समाजसेवी महेश मीणा ने रक्तदान दिवस पर कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है एवं इम्यूनिटी बेहतर होती है एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है। रक्तदाता अतुल शर्मा, रवि अग्रवाल, कृष्ण स्वामी,राजकुमार सैनी, विकास जाँगिड एवं टीम से दिनेश यादव गिरवर शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहें।


















Leave a Reply