विश्व रक्तदाता दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान
रणवीरसिंह राजपुरोहित
सोमेसर। जीवन मे भक्ति का सबसे अच्छा साधन और नर से नारायण का रास्ता है रक्तदान। और आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर संघर्ष साथी संस्था व प्रथम पहल फाउंडेशन , जेसीआई फेमिना झांसी तीनों संस्थाओं के सहयोग से, झोकन बाग रोड स्थित होटल प्रभा झांसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम झांसी श्री वरुण पांडे जी द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माला पहनाकर किया गया। एडीएम सर ने स्वयं रक्तदान किया व संकल्प लिया की समय समय पर रक्तदान करते रहेंगे। रक्तदान शिवर में मेडिकल रक्तकोष टीम , नवजीवन ब्लड बैंक, व परख ब्लड बैंक की टीम सम्मिलित रही। रक्तदान शिविर में 90 यूनिट रक्त रक्तदाताओं द्वारा डोनेट किया गया। सभी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें शैफाली गोस्वामी, उज्ज्वल मोदी, सजल जैन चैनू, विक्की अग्रवाल, विकल्प जैन , हेमंत शर्मा, रितेश पाठक, अंकित श्रीवास, ऋषभ राय, राघव दलमोत्रा, हरीश रायकवार, राहुल शाक्या, रजत गोस्वामी, आशीष नायक , सारिका अग्रवाल, दिव्या पुरोहित, पूनम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।


















Leave a Reply