भीषण गर्मी में राहत के लिए राहगीरों को पिलाया शर्बत
रणवीरसिंह राजपुरोहित
सोमेसर। भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए शर्बत वह नींबू पानी पिलाया गया। शर्बत पीकर लोगों ने राहत महसूस की। शुक्रवार को सोमेसर की खुशियों का पिटारा ग्रुप द्वारा एक शिविर लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत तथा नींबू पानी का वितरण किया। इसमें पिंकी, पूजा,कल्पेश,रिंकी,रितिक,करुणा, सुमन आदि ने सहयोग किया।


















Leave a Reply