रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) महिला ने एक साथ दिए तीन नवजात शिशु को जन्म – प्रयागराज नारी बारी
पीएचसी में एक महिला को डिलीवरी मे तीन बच्चे पैदा होने से अस्पताल स्टाफ सहित परिजनों और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा l
मिली जानकारी के अनुसार शोभा पत्नी मुन्ना सिंह निवासी त्योंथर जिला रीवा मध्य प्रदेश प्रसव पीड़ा के उपरांत नारीबारी पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर राजेश सिंहऔर उनके नर्सिंग स्टॉफ किरण सिंह व आरती के सहयोग से नॉर्मल डिलीवरी की गई जिसमें दो लड़के तथा एक लड़की को जन्म दिया जिसमें दो डॉक्टर राजेश सिंह द्वारा बताया गयाजच्चा और बच्चा स्वस्थ एवं सकुशल है l क्षेत्र में महिला के तीन बच्चे पैदा होने की घटना चर्चा एवं को तूहल का विषय बना रहा
महिला ने एक साथ दिए तीन नवजात शिशु को जन्म

















Leave a Reply