रिपोर्टर कृष्णा कुमार
स्थान- भिंड
नाबालिग के साथ बलात्कार करने बाले आरोपी को लहार पुलिस ने दबोचा
थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा की कार्यबाही बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
▪️लहार-
पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ असित यादव,अति पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन मे एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे थाना लहार पुलिस द्वारा बलात्कार के केश के एक आरोपी गिरफ्तार करने में मिली सफलता दिनाँक 29.02.2024 को फरियादिया व्दारा रिपोर्ट की कि दिनाँक 29.02.2024 को उसकी नाबालिग लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर से थाना लहार में अप.क्र.59/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा दिनाँक 01.03.2024 को फरियादी व्दारा रिपोर्ट की कि दिनाँक 29.02.2024 को उसकी नाबालिग लङकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगा ले गया है कि रिपोर्ट पर से थाना लहार में अप.क्र.60/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना उपरोक्त दोनो प्रकरणो में नाबालिग बालिकाओ को दस्तयाब कर धारा 366,376 भादवि, 5/6 पॉक्सो एक्ट इजाफा की गई यह कि थाना लहार के अप.क्र.59/2024 एवं अप.क्र.60/2024 का आरोपी घटना दिनांक से फरार था मामले की गंभीरता को देखते हुए लहार थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा,उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक सुरेश दत्त मिश्र,उपनिरीक्षक उदय सिंह,प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा, आर. सुशील शर्मा,जय कुमार,विशाल मिश्रा,भोला परस्ते,मनीष जादौन, रविकान्त शर्मा की टीम गठित कर लगातार रैकी कर रहे दुष्कर्म के आरोपी को कल दिनांक 11.06.2024 को महाराणा प्रताप चौराहा शहर लहरहर के पास से आज दिनांक 12.06.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा की इस कार्यबाही में लहार थाना पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
















Leave a Reply