Advertisement

बलिया में करंट लगने से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

www. Satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया

बलिया में करंट लगने से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

www. Satyarath.com बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव में बुधवार को विद्युत करंट की जद में आने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जमुई निवासी अंकित वर्मा (16) पुत्र विदेशी वर्मा बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे घर में टेबल फैन लगाकर सो रहा था। उसी दौरान किसी तरह से उसका हाथ बगल में लगे टेबल फैन से टच कर गया। जिसकी वजह से वह विद्युत प्रवाह की जद में आ गया। कुछ देर बाद अचानक पंखा गिरने की आवाज सुन थोड़ी दूरी पर सो रही उसकी छोटी बहन की नींद खुली तो उसने अंकित को उठाने का प्रयास किया। लेकिन कोई हरकत नहीं हुई।

घबराई बहन ने शोर मचाया। आवाज सुन पहुंचे परिजन उसे तत्काल सीएचसी सिकंदरपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना जैसे घर पहुंची, परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। मां संगीता देवी समेत दोनों भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंकित दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!