75 वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों द्वारा कुल 140 यूनिट रक्त रक्तदान किया गया
जिला कोटपूतली बहरोड में आज 75 वां राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा की प्रेरणा से विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद भी पुलिसकर्मियों द्वारा एवं आमजन के सहयोग से बड़ी संख्या में रक्तदान कर समाज में अच्छा संदेश देने का प्रयास किया एवं राष्ट्रहित में सराहनीय कार्य किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी को देखते हुए आज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर कोटपूतली के जीवन धारा ब्लड बैंक एवं जिला अस्पताल बीडीएम में संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
रक्तमणी अभियान के संयोजक मुकेश गोयल ने कहा कि मानव हित में सभी को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए। गोयल ने बताया भयंकर गर्मी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी चल रही है ऐसे समय में पुलिस के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान करके बहुत ही पुण्य का कार्य किया है। रक्तदान शिविर का आयोजन टीम स्वच्छता सेवा दल के सहयोग द्वारा संपन्न हुआ। टीम के संरक्षक श्री महेश मीणा ने कहा कि समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहना चाहिए जिससे कि आमजन को एवं जरूरतमंदों को सहायता मिल सकें।
टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण कुमार बंसल एवं जीवन धारा ब्लड बैंक के प्रभारी दिनेश यादव ने रक्तदान शिविर में पधारे सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस मौके पर नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, कोटपूतली डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क, विराटनगर डीवाईएसपी रोहित सांखला, बानसूर डीवाईएसपी सत्यप्रकाश, बहरोड डीवाईएसपी कृष्ण यादव, नीमराना डीवाईएसपी सचिन शर्मा, कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा, सरुंड थानाअधिकारी मोहम्मद इमरान, पनियाला थाना अधिकारी मोहर सिंह,विराटनगर थाना अधिकारी मनोहर लाल, भाभरू थानाअधिकारी रविंद्र सिंह, बानसूर थानाअधिकारी अरुण सिंह, हरसौरा थानाअधिकारी प्रदीप कुमार, नारायणपुर थानाअधिकारी शिंभू दयाल, शाहजहांपुर थानाअधिकारी पुखराज मीणा, बहरोड सदर थाना इंचार्ज जयपाल, नीमराना थाना अधिकारी महेंद्र सिंह,मांडण थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा,
बासदयाल थाना इंचार्ज राजेंद्र व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।